माधोगढ़ में हुई जबरदस्त टकर

 Kolayat : गांव माधोगढ़ में रात में एक भयानक दुर्घटना हो गई । यह रात को करीब 9:30 से 10:00 के बीच में हुई । यह टकर एक ट्रक और हुंडई कार के बीच में हुई । सूत्रों के अनुसार कार वाला बज्जू से बीकानेर की साइड जा रहा था और ट्रक वाला बीकानेर से बज्जू की ओर जा रहा था । इस बीच में दोनो के बीच में टकर हो गई । बताया जा रहा ही कि कार वाले ने पहले तो एक गाय के बच्चे को टकर मारी फिर स्पीडब्रेकर के चलते कार ट्रक में चली गई । बताया जा रहा है की कार ड्राईवर के पर में फ्रेक्चर हो गया है । समय रहते गांव वालो ने कार ड्राईवर को कोलायत हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया ।



कार की टकर
                                कार की टकर।                                
                           गाय के बच्चे को मारी टकर




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.