Benefits Of 7 Horse Painting : लाभ
Benefits Of 7 Horse Painting: वास्तु शास्त्र में कई उपायों का जिक्र किया गया है, जिन्हें आजमाने से व्यक्ति को अपने जीवन में सुख-समृद्धि और उन्नति की प्राप्ति होती है. वास्तु जानकारों का कहते है कि किसी भी चीज का सकारात्मक प्रभाव तभी पड़ता है, जब उसे सही दिशा, सही जगह और सही दिन में रखा जाए. वास्तु के अनुसार घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तरक्की व सफलता के सभी रास्ते खुल जाते हैं. इतना भी नहीं, सफलता खुद आपके कदम चूमेगी. आइए हम जानते हैं 7 घोड़ों की तस्वीर को लगाना कैसे शुभ है.

वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में 7 घोड़ों की पेंटिंग को वृद्धि, शक्ति, साहस तथा वफादारी का प्रतीक माना गया है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार व वास होता है. इसलिए नए घर या फिर ऑफिस में 7 घोड़ों की तस्वीर को लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख व समृद्धि का वास तो होता ही है. साथ ही, वास्तु का दोष भी दूर हो जाते हैं. धन आने के नए-नए रास्ते खुलते हैं.
कौनसी दिशा मे लगाना हे उत्तम
वास्तु के हिसाब से शुभ परिणामों के लिए 7 घोड़ों की तस्वीर को सही दिशा में लगाना बहुत ही जरूरी है. घर पर घोडों की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाया जाता है. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, कार्यस्थल पर घोड़ों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाया जाता है. फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घोड़ों का मुंह अंदर की ओर हो. इससे धन आगमन के नए रास्ते खुल जाते हैं. व्यक्ति व्यापार में तरक्की करने लगता है और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती .
लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी घर या ऑफिस में सात घोड़ों की तस्वीर लगाना चाहते हो, तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. घर में कभी भी घोड़ों की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जो पानी के ऊपर नजर आए.
- अधूर छवि की पेंटिंग लगाने से भी खुद को बचाना चाहिए. इस तरह की पेंटिंग को लगाना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से घर में दुःख आता है. तस्वीर न तो ज्यादा बड़ी और न ही छोटी होनी चाहिए. कमरे और ऑफिस के हिसाब से तस्वीर का साइज होना चाहिए.
( Disclaimer :- यह आर्टिकल पुरानी मान्यताओं पर आधारित है DD Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता )
Post a Comment